मनोरंजन

फ्रांसीसी युवती से रेप,आरोपी ने सलमान-अक्षय के साथ काम किया

उदयपुर में एड शूट करने आई फ्रांस की युवती से रेप के आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया है। वह कास्टिंग कंपनी का मालिक है। मूवी से लेकर ऐड, सॉन्ग और सीरियल में कास्टिंग करता है। सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार की फिल्मों में कास्टिंग कर चुका है।
उधर, आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) ने कहा है कि उसके साथ हनी ट्रैप हुआ है। उसे बॉलीवुड के कुछ लोग फंसा रहे हैं। पुष्पराज चित्तौड़गढ़ के गंगरार तहसील क्षेत्र का रहने वाला है। वह करीब 8 साल से उदयपुर में रह रहा है।
बुधवार को उदयपुर में एसपी योगेश गोयल ने कहा- कास्टिंग कॉल नाम से आरोपी और उसके सहयोगी की कंपनी है। इस कंपनी ने ही शूट के लिए युवती को हायर किया था। युवती 22 जून को मोबाइल ऐड शूट के लिए उदयपुर आई थी। इसी दिन पिछोला, सज्जनगढ़ फोर्ट और आस-पास के रेस्टोरेंट में शूटिंग की गई। इसके बाद रात को क्रू मेंबर्स ने टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी की।
पार्टी के दौरान सिद्धार्थ स्मोक के बहाने फ्रांस की युवती को अपने सुखेर स्थित फ्लैट पर लेकर गया और रेप किया। एसपी ने दावा किया कि पूछताछ में पुष्पराज ने अपना गुनाह कबूल किया है। सात दिन में पूरी जांच कर कोर्ट में चालान पेश करेंगे। युवती लंबे समय से दिल्ली में रह रही है। राजस्थान में पहले भी आ चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि पुष्पराज उदयपुर के सिटी पैलेस में शूट हुई सलमान खान की मूवी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और होटल रेडिसन में शूट हुई अक्षय कुमार की मूवी ‘खेल-खेल में’ कास्टिंग की थी। इतना ही नहीं, क्राइम पेट्रोल से लेकर कई सॉन्ग और ऐड के लिए कास्टिंग कर चुका है। वह पिछले दस साल ये काम कर रहा है।
युवती अंबामाता इलाके के एक होटल में रुकी थी। घटना के बाद युवती को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उसकी हालत खतरे से बाहर है। 24 जून को एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस कस्टडी में एसपी आॅफिस जाते समय पुष्पाराज (आरोपी) जोर-जोर से बोला कि उसने रेप नहीं किया है। मैं बाहर का बंदा हूं। यहां इंडस्ट्री का शूटिंग का काम कर रहा हूं। मेरे को यहां से वापस भेजने की साजिश है। मैंने भागने की कोशिश नहीं की। मैं खुद सरेंडर करने आ रहा था, तो पकड़ा गया।
उदयपुर में बढ़ते अपराध को लेकर और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस आरोपी को लेकर रढ आॅफिस पहुंची। वहां पहले से ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। ये लोग उसे मारने दौड़े। कुछ ने आरोपी का हाथ खींचा।
पुलिस आरोपी को अंदर लेकर गई और छोटा फाटक बंद कर दिया। इसके बाद भी गुस्साए कांग्रेसी नहीं माने और एसपी आॅफिस के बाहर हंगामा करते रहे। गेट कूदकर एसपी के चैंबर तक पहुंच गए थे। एडिशन एसपी उमेश ओझा और डीएसपी कैलाश चंद्र ने कांग्रेस कार्यकर्ता-पदाधिकारियों को समझाया। करीब 15 मिनट तक यह घटनाक्रम चलता रहा।

Related Articles

Back to top button