आगरा

आगरा के विकास भवन में हुई शराब पार्टी

DDO ने की छापेमारी, दो PRD जवानों संग बाबू लगा रहे थे पैग
आगरा। आगरा के संजय प्लेस स्थित विकास भवन में शराब पार्टी का मामला उजागर हुआ है। यहां जिला युवा कल्याण अधिकारी के दफ्तर में ये पार्टी हुई। प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के दो जवान वहां के बाबू के साथ जाम छलका रहे थे। शिकायत पर जिला विकास अधिकारी (DDO) ने छापा मारा तो तीनों रंगे हाथ पकड़े गए। मामला 11 फरवरी का बताया जा रहा है।

मामला शाम 6.30 बजे के बाद का है। सरकारी दफ्तर बंद होने का समय शाम 5 बजे है लेकिन कुछ कर्मचारी काम तो कुछ ऐसी ह शराब पार्टियों के लिए रुक जाते हैं। ऐसी ही एक पार्टी होने का मामला उजागर हुआ है।

विकास भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रेम शंकर गौतम का कार्यालय है। 11 फरवरी को DDO राकेश रंजन को शिकायत मिली कि जिला युवा कल्याण अधिकारी के दफ्तर में दरवाजा बंद करके शराब पार्टी चल रही है।

उन्होंने निरीक्षण किया तो देखा कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। DDO ने डांट-फटकार दरवाजा खुलवाया ताे देखा कि 2 PRD जवान बाबू आलोक माहेश्वरी के साथ मौजूद थे। अंदर शराब की बोतल पड़ी हुई थी।

फर्श पर भी शराब फैली थी। DDO ने इसकी जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रेम शंकर गौतम को फोन पर दी। हालांकि इस मामले में अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला युवा कल्याण अधिकारी 6 से 20 फरवरी तक अवकाश पर बताए जा रहे हैं। DDO ने तब तीनों कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट भी नहीं करवाया था।

Related Articles

Back to top button