अंतरराष्ट्रीय

भाजपा सांसद नवनीत राणा के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बेतुका बयान

मेरा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना…

हैदराबाद। तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भाजपा सांसद नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहते हैं कि क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं? बताओ कहां आना है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) किसी के बाप का सुनने वाला नहीं है, उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है। वो तोप है वो, सालार का बेटा है। मैं अगर उसे रोककर न रखूं, तो तुम्हारा भी टी20 कैसा होगा।
दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में वोट मांगने पहुंचीं अमरावती से बीजेपी कैंडिडेट नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान (पंद्रह मिनट) की बात करते हुए भड़काऊ भाषण दिया और 15 सेकंड का चैलेंज दिया था। ओवैसी ने आगे नवनीत राणा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो एमपी साहिबा जो महाराष्ट्र से आकर छोट-छोटे कर रही हैं। अरे, मैं छोटे को रोककर रखा हूं। तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है, बहुत मुश्किल से समझा रखा हूं। अगर शुरू हो गया टी20, तो तुम्हारा भी टी20 कैसा होगा।
मैं क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं, पंद्रह सेकेंड ये कर देंगे। क्या भारत में कोई कानून नहीं है? पुलिस नहीं है? कोई भी आ रहा है, बोलकर जा रहा है। नवनीत राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड दें। 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा ले लीजिए। प्रधानमंत्री के पास ये अख्तियार है. हम तैयार हैं, हम डरने वाले नहीं हैं। हम भी यह देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है। हमको बता दीजिए कहां पर आना है, हम आ जाते हैं। नवनीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राणा को कहते सुना जा सकता है, 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए। नवनीत राणा ने कहा, एक छोटा और बड़ा भाई है। छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए कहा हटा दो, तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button