ताजा खबर

ये है दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, 48 पैसेंजर्स लेकर उड़ेगा 20 हजार फीट पर

लंदन।दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट की नई फोटोज जारी की गई हैं। ‘एयरलैंडर 10’ नाम के इस एयरक्राफ्ट की कुछ दिन बाद ही पहली टेस्ट फ्लाइट की जाएगी। ब्रिटेन की ‘हाइब्रिड एयर व्हीकल्स’ कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया है। हवा में ऊपर उठने के लिए इसमें हीलियम का इस्तेमाल किया जाएगा और यह लगातार तीन हफ्तों तक हवा में रह सकेगा। इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसकी मैक्सिमम स्पीड 148 किलोमीटर/घंटा होगी। कैसा होगा एयरलैंडर?…
– लंबाई – 92 मीटर
– चौड़ाई – 44 मीटर
– ऊंचाई – 26 मीटर
– स्पीड – 148 किलोमीटर/घंटा
– पावर – 4*350 हॉर्सपावर, 4 लीटर वी8 डायरेक्ट इंजेक्शन, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन
– कितनी ऊंचाई तक जाएगा – 20,000 फीट
– कितने लोग बैठ सकेंगे – 48 पैसेंजर्स के अलावा क्रू मेंबर्स
फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के एयरक्राफ्ट हैंगर में बनाया गया
– ब्रिटेन के बर्डफोर्डशायर स्थित फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के एयरक्राफ्ट हैंगर में इसे तैयार किया गया है।
– इसका इस्तेमाल सर्विलांस, कम्युनिकेशन, कार्गो और सिविलियन ट्रैवल के लिए किया जाएगा। इसमें एक बार में 48 पैसेंजर्स ट्रैवल कर सकेंगे।
– इसमें 1.3 मिलियन क्यूबिक फीट हीलियम भरी जा सकेगी, जो ओलिंपिक साइज के 15 स्वीमिंग पूल भरने के लिए काफी है।
– यह पानी और बर्फ समेत कई तरह के सर्फेस पर लैंड कर सकता है।
– इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह बिना शोर और पॉल्युशन किए एयर ट्रैवल कर सकेगा।
– कंपनी के मुताबिक, 2018 तक वे 12 एयरलैंडर बनाएंगे।
पहले यूएस आर्मी के लिए बन रहा था एयरलैंडर
– 2009 में इसे यूएस आर्मी के सर्विलांस प्रोजेक्ट के तहत डेवलप किया गया था। हालांकि, 2012 में इसे बनाने के काम बीच में ही रोक दिया गया था।

Related Articles

Back to top button