मनोरंजन समाचार

जावेद जाफरी का लग्जरी घर देख फराह को हुआ पछतावा

1987 की फिल्म सात साल बाद में फराह खान ने उस समय के मशहूर एक्टर रहे जावेद जाफरी के साथ काम किया था। अब हाल ही में कपल का फराह के कुकिंग व्लॉग के सिलसिले में दोबारा मिलना हुआ है। इस समय फराह खान ने जावेद जाफरी से शादी न करने पर अफसोस जताया है।
दरअसल, फराह खान अपने असिस्टेंट दिलीप के साथ जावेद जाफरी के घर पहुंची थीं। जावेद का लग्जरी घर देख फराह दंग रह गईं। इस दौरान उन्होंने कहा, जावेद, तेरे से ही शादी कर लेती मैं, ये घर मिलना था मुझे।
उनकी बात सुनकर सभी हंस पड़े। जावेद जाफरी ने उन्हें होम टूर दिया है। लैविश घर में 2 बालकनी हैं, जिससे दूर-दूर तक लंबी इमारतों का नजारा मिलता है। इस घर से एयरपोर्ट भी नजर आता है।
टूर के दौरान जावेद ने बताया है कि उनके अपार्टमेंट के ठीक बाजू वाला अपार्टमेंट एक्ट्रेस कृति सेनन का है। ये सुनते ही फराह ने मजाक में कहा, तू क्या दीवार फांद कर जाता है कृति के घर। इसी तरह जावेद जाफरी ने अपने घर से दिख रहे दिलीप कुमार के बंगले को भी दिखाया है, जो अब एक बिल्डिंग में तब्दील हो चुका है। साथ ही उन्होंने ऋषि कपूर, संजय दत्त और इमरान हाशमी का भी घर दिखाया है।
बताते चलें कि फराह खान इन दिनों कुकिंग व्लॉग के लिए चर्चा में रहती हैं। वो बोनी कपूर, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे, करण जौहर, हिमेश रेशमिया समेत कई सेलेब्स के घर जा चुकी हैं। वो सेलेब्स का हाउस टूर देने के साथ-साथ उनके घर में एक खास डिश कुक करती हैं, जिसमें उनका असिस्टेंट दिलीप मदद करता है।

Related Articles

Back to top button