ताजा खबर

हाथरस DM ने कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की:कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज, लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश

हाथरस में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार करते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से जांच करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्थाओं को विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने, किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने तथा गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को अधिशासी अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल विद्युत कनेक्शन की कार्रवाई को पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को समय से पूरी करने तथा पाइप लाईन बिछाने हेतु सड़कों कि की गई खुदाई के पश्चात् उन्हें शासनादेश के अनुरूप यथास्थिति सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि में कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button