अंतरराष्ट्रीय

क्या 250% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? इंटरव्यू में कर दिया खुलासा; बोले- ‘भारत अच्छा ट्रेड पार्टनर…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (5 अगस्त 2025) को फिर से भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छा ट्रेड पार्टनर नहीं है. अमेरिका ने अभी भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है जो 7 अगस्त, 2025 से प्रभावी होने वाला है. ट्रंप ने कहा कि अगले 24 घंटों में हम भारत पर टैरिफ बढ़ा देंगे.

फार्मा पर 250% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

अमेरिकी न्यूज चैनल CNBC को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने फार्मा इंडस्ट्रीज पर 250% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी. ट्रंप ने कहा, ‘हम शुरुआत में दवाओं पर थोड़ा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन एक या डेढ़ साल बाद इसे बढ़ाकर 150 या 250 फीसदी करेंगे. हम ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि दवाएं हमारे देश में ही बनें.’

ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है, जब अमेरिका में फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पर दबाव बढ़ाया जा रहा है ताकि कंपनियां अमेरिका में ही दवा बनाएं. उन्होंने हाल ही में प्रमुख दवा आपूर्तिकर्ताओं से कीमतों में भारी कटौती की मांग की है, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

व्हाइट हाउस ने मई 2025 में कहा था कि अमेरिका में दवाों की कीमत अन्य विकसित देशों की तुलना में तीन गुना अधिक हैं. अप्रैल में लगभग सभी व्यापारिक साझेदारों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद से ट्रंप ने विभिन्न देशों के उत्पादों पर अलग-अलग दरों पर टैरिफ लगाया है.

रूस ने दी ट्रंप को नसीहत

ट्रंप ने भारत पर रूस से भारी मात्रा में तेल खरीदकर उसे फिर से लाभ के लिए बेचने का आरोप लगाया. ट्रंप की धमकियों के बीच रूस ने भारत का सपोर्ट करते हुए कहा कि संप्रभु देशों को अपने हितों के आधार पर व्यापार और आर्थिक सहयोग में अपने साझेदार चुनने का अधिकार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दिन पहले भी कहा था कि वह भारत पर अमेरिकी शुल्क में बढ़ोतरी करेंगे. उन्होंने भारत पर भारी मात्रा में रूसी तेल खरीदने और उसे बड़े मुनाफे पर बेचने का आरोप भी लगाया था. ट्रंप के बयान के कुछ ही घंटों बाद भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीदने को लेकर अमेरिका और यूरोपीय यूनियन पर पलटवार किया, जिससे भड़के ट्रंप ने अब 24 घंटे के भीतर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें : ‘भारत पर 25% टैरिफ और चीन को छूट…’, UN में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को दी नसीहत

Related Articles

Back to top button