एनआईए ने दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में की छापेमारी, डंकी रूट से विदेश भेजने के आरोप में दो गिरफ्तार
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में दो अलग-अलग ठिकानों पर की छापेमारी की। इस दौरान डंकी रूट के जरिये विदेश भेजने और मानव तस्करी के गंभीर आरोपों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ सन्नी डोंकर और शुभम संधाल उर्फ दीप के रूप मे हुई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताता कि शुक्रवार को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर छापमारी की गई। इस दौरान दो लोगों को पकड़ा है, जो ह्ययूएस डंकी रूटह्ण मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट में शामिल हैं। आरोपियों की पहचान धर्मशाला, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) निवासी सन्नी उर्फ सन्नी डोंकर और रोपड़ (पंजाब) निवासी शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पीरागढ़ी (दिल्ली) में रह रहे हैं। ये दोनों मार्च में गिरफ्तार किए गए गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के सहयोगी थे।
जांच में सामने आया है कि सन्नी ने मास्को निवासी एक युवती से विवाह किया। उनकी एक छह वर्षीय बेटी है। करीब सात साल से सन्नी कई बार अपनी पत्नी के साथ विदेश आता-जाता रहा है। आरोप है कि सन्नी ने पत्नी के साथ मिलकर डंकी रूट से कुछ लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये एकत्रित किए हैं।
सन्नी पर मानव तस्करी के साथ ही मनी लांड्रिंग के भी आरोप हैं। जिस पर एनआईए ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 मानव तस्करी, धारा 238 अपराध के साक्ष्य गायब करने या अपराधी को छिपाने के लिए गलत जानकारी, धारा 318 धोखाधड़ी, धारा 61(2) आपराधिक साजिश रचना और पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।