Uncategorized

बरसाना: राधारानी की प्रधान सखी ललिता के जन्मोत्सव की धूम, मंदिर में बधाई पदों का हुआ गायन; चंहुओर फैली खुशियां

तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में सोमवार, भाद्रपद की छठ को राधारानी की प्रधान सखी ललिता जी ने जन्म लिया। ललिता जी के जन्मोत्सव पर बरसाना के अलावा ऊंचागांव झूम उठा। ललिता सखी के अभिषेक के दर्शन को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मध्याहृन को सेवायतों ने पंचामृत से उनका अभिषेक कराया। अभिषेक के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आपको कृतार्थ मान रहे हैं।

राधारानी के जन्म की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे शुभ संयोग बनते जा रहे हैं। बरसाना और राधारानी की अष्टसखियों के गांवों में हर्ष और उल्लास छाया हुआ है। भाद्रपद की छठ को ऊंचागांव स्थित ललिता अटा अटोर नामक पहाड़ी पर बने भव्य ललिता मंदिर में दोपहर 12 बजे ललिताजी का अभिषेक कराया गया।

सुबह से ही गांव में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। देखते ही देखते ललिता मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्त राधारानी की सबसे प्रिय सखी के आगमन के लिए पलके बिछाए थे। दोपहर करीब बारह बजे मंदिर के सेवायतों ने ललिताजी के श्रीविग्रह को घी, दूध, दही, शहद, बूरा, केसर, जटामसी, चंदन चूरा, नागार मोथा, अगर-तगर, पंच-मेवा, गुलाब-जल, इत्र, घोघृत आदि का पंचामृत बनाकर अभिषेक कराया।
मंदिर में घंटे घड़ियाल बज रहे थे। चंहुओर ललिता सखी व राधारानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था। ललिता सखी की एक छवि पाने को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा था। इस दौरान गुर्जर समुदाय के लोगों ने लोकनृत्य  प्रस्तुत किया। लोकनृत्य ने श्रद्धालुों का मन मोह लिया। ऐसा लगा कि मानों द्वापरकालीन लीलाओं का साक्षात्कार हो रहा हो।
वहीं जन्म से पहले गोलू सखी मे मंदिर परिसर में बधाई पद गाए। इस मौके पर ब्रजाचार्य ललिता पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णनंद तैलग, ब्रजाचार्य पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी उपेंद्र नारायण भट्ट, ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट, दिलीप भट्ट, रोहित भटट, अरुण भटट, दिनेश, गोपाल सखी, मुकेश, कनुआ आदि मौजूद रहे। सबने ललिता सखी के अभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button