अन्य

Agra News: मकान के ताले तोड़कर छह लाख के जेवर, नकदी ले गए चोर, बेटे गए थे आलू बेचने

बेवर(मैनपुरी)। थाना क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी काजीटोला में चोरों ने रविवार की रात एक मकान के ताले तोड़ दिए। चोर घर से करीब छह लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी काजीटोला छिबरामऊ रोड निवासी देववंश सिंह का पैतृक गांव चंदपुर है। रविवार को आलू की खोदाई के बाद पुत्र आलोक व अर्जुन नवीगंज मंडी में बिक्री करने के लिए गए थे। देववंश सिंह, पत्नी प्रेमलता, पुत्रवधू रोशनी घर में सो रही थीं। बड़ी पुत्रवधू मायके गई थी। रात करीब एक बजे दोनों पुत्र घर लौटे तो कमरे के ताले टूटे देखकर होश उड़ गए। कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था। चोरी की जानकारी पर घर में अफरा तफरी मच गई। रात को पुलिस का नंबर नहीं लगा। सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। देववंश ने बताया कि बड़ी बहू की अलमारी का ताला तोड़ कर चोर करीब छह लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कस्बे में आए दिन हो रहीं वारदातें
कस्बे में आए दिन चोर किसी न किसी घर और दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं। घटना होने के बाद पुलिस जांच करने तो पहुंचती है लेकिन खुलासे के नाम पर हाथ खाली रहते हैं। आए दिन हो रहीं वारदातों का खुलासा न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं चोरों की चहलकदमी से लोग भयभीत हैं। इनका कहना है कि हाल ही में कई वारदात हुईं, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।

Related Articles

Back to top button