ताजा खबर

महिला जिला अस्पताल में दलालों का जमावड़ा

hospital

बस्ती. गरीबों के लिये चलाई जा रही योजनाओं पर जेब भरने वाले दलालों पर अस्पताल प्रशासन काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। दलाल निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती करा रहे हैं, जहां उनका दोहन हो रहा है।
जिला महिला अस्पताल में ऐसे दलालों का जमावड़ा है। महिला अस्पताल के ओपीडी में जायजा लिया गया मरीजों की कुर्सियों पर महिला दलाल नजर आई। महिला अस्पताल पूरी तरह दलालों के चंगुल में हैं और मरीज इन दलालों के चक्कर में आकर अपना पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं।
इस संबंध में कई बार सीएमओ से लेकर प्रभारी एसआईसी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा कि फोर्स की निगरानी लगाकर दलालों को अस्पताल से बाहर किया जाये लेकिन उस आज तक कोई अमल नहीं हो सका। गौरतलब है कि पिछले 2015 में महिला अस्पताल से 145 मरीज लापता हो गये थे, जिनका वाकायदा इस अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। डिप्टी सीएमओ ने गायब मरीजों के बारे में जांच कर रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जिस पर आज तक कोई एक्शन नहीं हो सका।
प्रभारी प्रमुख चिकित्साधीक्षक गणेश यादव ने बताया कि थानों में महिला दलालों के खिलाफ रिपोर्ट करवायेंगे जो अब एक
मात्र उनके पास विकल्प बचा है।

– See more at: http://www.patrika.com/news/gorakhpur/gathering-of-brokers-in-women-district-hospital-1265779/#sthash.BcsMGSze.dpuf

Related Articles

Back to top button