खेल समाचार

#UPElection2017: इस अभियान के जरिए अखिलेश दुबारा बनेंगे CM

लखनऊ.समाजवादी पार्टी ने ‘मिशन 2017’ में शानदार कामयाबी हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश में दोबारा अपनी सरकार बनाने के उद्देश्य सेअब सोशल मीडिया का सहारा लेगी।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बतौर ब्रांड पेश करने और उनकी उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा ले रही है। यह कोशिश ज्यादा से ज्यादा युवाओं और प्रोफेशनल को पार्टी के साथ जोड़ने की लिए की जा रही है।
इसके युवाओं की टीम ‘आई सपोर्ट अखिलेश’ कंपेन चला रही है। सोशल मीडिया पर चल रहे इस कंपेन के डिस्ट्रिक्ट एडमिन की पहली बैठक रविवार को राजधानी में होगी। इसके जरिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ब्रांड के रूप में पेश किया जाएगा।टीवी पर सपा का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ता नामित की गई पंखुड़ी पाठक ‘आई सपोर्ट अखिलेश’ अभियान चला रही है। उन्होंने इस अभियान का विस्तार कई जिलों में कर दिया है। जल्द ही पूरे प्रदेश में अभियान प्रारंभ हो जाएगा।
आपको बता दें किसमाजवादी पार्टी पहले ही अखिलेश का गुणगान करते हुए पार्टी सॉन्ग ‘सबका साथी अखिलेश, प्रगति का श्रीगणेश’ लॉन्च कर चुकी है।
अभियान का मकसद
जानकारी के मुताबिक अभियान का उद्देश्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की योजनाओं व काम का प्रचार-प्रसार करना है। ‘आई सपोर्ट अखिलेश’ की हेड एडमिन और सपा की मीडिया प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक का कहना है कि सोशल साइट्स के जरिये सपा ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ना चाहती है जो 2017 के समर में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। यह अखिलेश यादव को युवाओं से जोड़ने की व्यक्तिगत कोशिश है।

– See more at: http://www.patrika.com/news/lucknow/i-support-akhilesh-yadav-campaign-will-assure-sp-win-in-2017-election-1264825/#sthash.olsOA16t.dpuf

Related Articles

Back to top button