ताजा खबर

आईपीएल-9 के उद्घाटन में सितारों का जलवा

मुंबई

कैटरीना कैफ की धूम, जैकलीन फर्नांडिज के यार ना मिले, ड्वेन ब्रावो के चैंपियन डांस,  और रणवीर ङ्क्षसह की बाजीराव मस्तानी प्रस्तुति और क्रिकेट के दिग्गज सितारों की मौजूदगी से आईपीएल-9 का उद्घाटन समारोह चकाचौंध हो उठा। शुक्रवार को हुए  उद्घाटन समारोह में पूरी दूनिया को झूमने पर मजबूर करने के लिए फिल्मी से लेकर क्रिकेट सितारे तक मौजूद थे।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत जैकलीन फर्नांडिज के जबर्दस्त डांस शो से हुई और फिर यह डांस ग्रुप ङ्क्षकग्स यूनाइटेड के परफार्मेंस, स्टेज पर सभी आठ कप्तानों की मौजूदगी और उनके  खेल भावना की शपथ लेने से गुजरता हुआ कैटरीना कैफ के धूम मचा ले, ब्रावो के चैंपियन डांस, और रणवीर ङ्क्षसह के तूने मारी एंट्रियां -दिल में बजी घंटियां तक जा पहुंचा। हर परफार्मेंस पर स्टेडियम में मौजूद दर्शक और क्रिकेटर थिरकने के लिए मजबूर होते रहे। चैंपियन डांस पर तो वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने खड़े होकर कुछ ठुमके भी लगाए।

Related Articles

Back to top button