आगरा

आगरा में 7वीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत:मां मॉर्निंग वॉक पर निकली, मासूम ढूंढते हुए रेलिंग पर चढ़ी

आगरा । आगरा में पांच साल की बच्ची की सातवीं मंजिल से गिर कर मौत हो गई। हादसे के वक्त उसकी मां मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। बच्ची बालकनी की रेलिंग पर चढ़ कर नीचे मां को देख रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। बच्ची चीखते हुए नीचे गिर गई।
घटना गुरुवार सुबह सवा 4 बजे की है। सोसाइटी वालों से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को कब्जे में लिया। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामरघु आनंदा अपार्टमेंट की है।
रामरघु आनंदा फेज-टू आठ मंजिला बिल्डिंग है। सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर उ-724 में मनोज प्रताप सिंह का परिवार रहता है। मनोज मूलरूप से खुर्जा बुलंदशहर के रहने वाले हैं। वह सऊदी अरब की एक रिफाइनरी में इंजीनियर हैं। वहीं रहते हैं। उनकी पत्नी धारणा सिंह सैंया ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं। उनकी 5 साल की बेटी अनाहिता सेंट पॉल्स स्कूल में पढ़ती थी। परिवार में एक ढाई साल का बेटा भी है।
बुधवार तड़के धारणा रोज की तरह कैंपस में वॉक के लिए निकली थीं। इसी दौरान अनाहिता की आंख खुली। मां को न देखकर वह बालकनी में पहुंची और नीचे झांकने लगी। तभी पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। शोर सुनकर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। धारणा ने बेटी को खून से लथपथ देखा तो चीख पड़ीं। वहीं गिरकर बेहोश हो गईं।
पुलिस ने पूछा- सुबह 4 बजे मां टहलने क्यों गई?सूचना पर सिकंदरा थाने की पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। शुरूआत में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बच्ची कहां से गिरी है? परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार किया, लेकिन इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम जरूरी है।
इस दर्दनाक हादसे के बीच पुलिस कुछ सवालों के जवाब तलाश रही है। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने बताया कि जांच की जा रही है कि मां सुबह चार बजे टहलने क्यों गई थीं? कहीं हादसे में कोई अन्य वजह तो नहीं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उनका स्कूल घर से करीब 25 ङे दूर है। इसलिए वह रोज सुबह जल्दी उठकर टहलती हैं, ताकि लौटकर बेटी को स्कूल भेज सकें। उन्होंने कहा, मुझे लगा था बेटी सो रही है। बालकनी का दरवाजा बंद था, शायद उसने खुद खोल लिया होगा।

Related Articles

Back to top button