थानेदार के खिलाफ सिपाहियों ने खोला मोर्चा:लिखा- एसएचओ बेवकूफ कहते हैं, दूसरा बोला- साहब ने पैसा मांगा

आगरा । आगरा के थाना एत्माद्दौला थाना प्रभारी के खिलाफ थाने में तैनात सिपाहियों ने ही मोर्चा खोल दिया है। दो दिन में दो सिपाहियों ने वॉट्सऐप ग्रुप में प्रभारी की कार्यशैली और व्यवहार पर सवाल खडे़ किए हैं। सिपाहियों की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
थाने में तैनात सिपाही अंकित राठौर रामबाग पुलिस चौकी की गाड़ी चलाते है। अंकित ने बुधवार रात को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान को रामबाग स्थित एक कार्यक्रम में आना था। थाना प्रभारी ने अंकित की ड्यूटी लगाई। अंकित ने कहा- उनकी ड्यूटी खत्म हो गई है। इस पर थाना प्रभारी नाराज हो गए।
आरोप है कि उन्होंने सिपाही को बेवकूफ और कामचोर कहा। इस घटना के बाद सिपाही ने एसएचओ महोदय प्रार्थी को बेवकूफ जैसे शब्द प्रयोग किए गए। अगर प्रार्थी कि कोई गलती है, तो उसके विरुद्ध जो भी विभागीय कार्रवाई हो तो वो की जाए।
इस प्रकरण के बाद अब सिपाही कुलभूषण ने थाना एत्माद्दौला के ग्रुप में पोस्ट की है। उसने लिखा है कि जैसे जिसके संस्कार, वैसी उसकी वाणी। एसएचओ ने हमसे पैसा मांगा। कहां से लाएं। 21 सितंबर से लगातार बदतमीजी भी की जा रही है। सबसे बड़ा कष्ट, इन हरी राम से है। दोनों पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस महकमे में इसको लेकर चर्चा है।
बताया गया है कि एक सिपाही अपनी बात रखने के लिए अधिकारी से मिलने पहुंचा है। इस मामले में एसीपी छत्ता पीयूषकांत का कहना है कि अभी किसी की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि सिपाही अंकित ड्यूटी में लापरवाही कर रहे थे। इसको लेकर उनसे बात की गई थी।