6 बिल्डरों पर रेरा का 19.53 करोड़ बकाया: फ्लैट लेने से पहले परख लें बिल्डर की साख

आगरा । आगरा के 6 बिल्डर रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के निशाने पर हैं। इन पर रेरा का 19.53 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। इनके खिलाफ फउ जारी कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इनकी संपत्तियों को नीलाम कर वसूली की जाएगी। इन बिल्डरों की गिरफ्तारी तक हो सकती है।
ऐसे में यदि आप फ्लैट लेने का विचार कर रहे हैं तो एक बार उस बिल्डर की जांच कर लीजिए। क्योंकि हो सकता है कि जिस बिल्डर का आप फ्लैट ले रहे हैं, उसका फ्लैट कहीं रेरा की नीलामी में न हो।
बिल्डर जितेंद्र मंगला डायरेक्टर प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड 13.60 करोड़ का बकाएदार है। प्रशासन बकायदार बिल्डरों से 17.82 करोड़ की वसूली को इनकी संपत्तियों की नीलामी और गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की तैयारी में है।
डेढ़ दर्जन से अधिक खरीदारों ने रेरा में गायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड सूर्या नगर सिविल लाइन, श्रीजी इंफ्राहाउस लिमिटेड संजय प्लेस, मै. नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेट संजय प्लेस, रामरघु बिल्ड वेल, मै. द्वारिका रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड शास्त्रीपुरम, मै. प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड संजय प्लेस की शिकायत कर मामला प्रस्तुत किया। इसमें रेरा से 20 फउ जारी हुई हैं।
इसमें सबसे अधिक 9 फउ गायत्री डेवलपवेल की है। इसके अलावा प्रेरणा कंस्ट्रक्शन और श्रीजी इंफ्राहाउस की 3-3, मै. द्वारिका रेजीडेंसी, रामरघु बिल्ड वेल की 2-2 और नालंदा बिल्डर्स की एक है।