रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी पर जीएसटी टीम ने कराया केस: कार्यवाही,सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
आगरा । आगरा में जीएसटी टीम पर आरोप लगाने वाली महिला पर जीएसटी विभाग की तरफ से मुकदमा कराया गया है। महिला ट्रांस यमुना क्षेत्र के रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी है। महिला ने स्टेट जीएसटी की टीम पर वीडियो बनाकर आरोप लगाए थे कि टीम द्वारा अभद्रता की गई। पैसों की मांग की जा रही है।
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने ट्रांस यमुना क्षेत्र के जैन रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की थी। पूरी कार्यवाही अपर आयुक्त ग्रेड 1 पंकज गांधी और अपर आयुक्त ग्रेड 2 अंजनी अग्रवाल के निर्देशन में हुई थी। दो दिन तक रेस्टोरेंट पर चली कार्यवाही में टैक्स चोरी पकड़ी गई थी।
इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक संजीव जैन की पत्नी ने हंगामा किया था। अपने प्रोफाइल पर कई वीडियो अपलोड किए थे। जिसमें वो आरोप लगा रही थी कि उनके रेस्टोरेंट पर गलत तरह से कार्रवाई की गई। रात भर रेस्टोरेंट पर टीम ने कार्यवाही की। कैमरा निकाल दिया, डीवीआर जब्त कर ली। सुबह 4 बजे तक परेशान किया गया। मेरे हसबैंड को टॉर्चर किया गया, वो डिप्रेशन में आ गए।
महिला ने आरोप लगाए थे कि उन्हें घर नहीं जाने दिया गया। उनके वर्करों को भी जाने को कहा। वे सुबह चार बजे तक अकेले रेस्टोरेंट पर रहीं। यह भी आरोप लगाए कि उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की जा रही थी। रेस्टोरेंट पर रखे पांच लाख रुपये और गल्ले में रखे 40 हजार रुपये ले लिए। जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में सहायक आयुक्त राज्य कर कमलेश कुमार ने थाना एत्माउद्दौला में तहरीर दी थी। तहरीर में लिखा है कि रेस्टोरेंट संचालक को जांच के तथ्यों की जानकारी दी गई थी। कंप्यूटर, डीवीआर की जांच के समय संचालक की पत्नी मौके पर पहुंच गई। जांच को बाधित करने के लिए टीम के सदस्यों के साथ अभद्रता की। सरकारी कार्य में बाधा डाली। रेस्टोरेंट संचालक को बाहर भेजने के बाद भी पत्नी हंगामा करती रही। इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।