कांस में कल्कि कोचलिन को बड़े प्रोड्यूस ने किया हैरेस:एक्ट्रेस बोलीं- उस वक्त मैं स्टूडेंट थी, काम मांगने पर कहा साथ रहना होगा

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने एक हालिया इंटरव्यू में इंडस्ट्री से जुड़े अपने तमाम अनुभवों पर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। इंडस्ट्री में उन्हें उनके लुक की वजह से बुरा फील कराया जाता था। एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें बोटॉक्स लेने की सलाह दी थी और ये सारी बातें ही बहुत कैजुअल तरीके से बोल दी जाती थीं।
इंटरव्यू में कल्कि ने पहली घटना का जिक्र किया, जो उस समय घटी जब वह लंदन में छात्रा थीं और नोकिया फोन की प्रोमो गर्ल के तौर पर कान्स गयी थीं। वो कहती हैं- ह्यमेरे साथ ये दो बार हुआ है, जब मैं बहुत असहज हो गई थी। पहला एक्सपीरियंस इस इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा है। मेरा पहला अनुभव कान का है। उस वक्त मैं एक्ट्रेस भी नहीं थी। मैं लंदन में एक स्टूडेंट थी। कान में मैं नोकिया फोन बेचने गई थी। मैं नोकिया फोन की प्रोमो गर्ल थी। वहां पर एक इंडियन प्रोड्यूसर थे, जो मेरी मां से जुड़े किसी शख्स को जानते थे। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर बुलाया। बाद में, उन्होंने मुझे डिनर पर इनवाइट किया। मैंने जब उनसे वर्क आॅपर्च्युनिटी के बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ कह दिया कि इसके लिए मुझे उनके साथ रहना होगा।
कास्टिंग काउच के दूसरे एक्सपीरियंस का उन्हें तब सामना करना पड़ा, जब वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए मुंबई आईं। एक मेजर फिल्म के आॅडिशन के दौरान, एक प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि वो उन्हें और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं।
वो कहती हैं-ह्णदूसरी बार ये तब हुआ, जब मैं एक फिल्म के आॅडिशन के लिए गई। प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा, तुम ये फिल्म करना चाहती होङ्घ ये बहुत अच्छी बात है लेकिन मुझे तुम्हें जानना होगा क्योंकि यह एक बड़ा लॉन्च है। ये बिल्कुल वैसा ही था, जैसे मैं तुम्हें जानना चाहता हूं। मेरे साथ डिनर पर चलो। फिर मैंने उनसे कहा, सॉरी, मैं आपका या अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती हूं।
एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें डायरेक्टर विष्णुवर्धन की तमिल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ह्यनेसिप्पायाह्ण में देखा गया था। कल्कि जल्द ही इंग्लिश फिल्म ‘एम्मा एंड एंजेल’ में नजर आएंगी।