ताजा खबरराजनीतिक

‘दल हित में मत भले न मिले, पर देश हित में मन जरूर मिले’, मोदी ने की विपक्षी नेताओं की तारीफ

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात की। उन्होंने आॅपरेशन सिंदूर के बाद भारत की स्थिति से रू-बरू कराने के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सराहना की। इन प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवादियों के आका पाकिस्तान को बेनकाब करने में अहम योगदान दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश ने एकता की ताकत देखी है। इसलिए सदन के सभी सांसदगण इसे ताकत दें, इसे आगे बढ़ाएं और मैं निश्चित तौर पर कहूंगा कि हर राजनीतिक दल का अपना एजेंडा होता है, अपनी भूमिका होती है, लेकिन मैं इस सच्चाई को स्वीकार करता हूं कि दल हित में मत भले न मिले, लेकिन देश हित में मन जरूर मिले…’
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि मानसून सत्र एक ‘विजय उत्सव’ है, क्योंकि आॅपरेशन सिंदूर में भारत की सैन्य शक्ति और क्षमता का प्रदर्शन हुआ। पीएम मोदी ने कहा, ‘आॅपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल किया। आॅपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों ने 22 मिनट के भीतर आतंकवाद के आकाओं को उनके घरों में घुसकर मारा, उनके ठिकानों को मलबे में तब्दील कर दिया।
उन्होंने कहा कि मैंने बिहार में पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी और हमारी सेना ने हमारी सैन्य शक्ति बहुत कम समय में ही साबित कर दी। दुनिया भी ‘मेड इन इंडिया’ की सैन्य क्षमता की ओर आकर्षित हुई है। पीएम मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि सत्र के दौरान सांसद एक स्वर में और विजयी भावना के साथ इन भावनाओं को व्यक्त करेंगे, जिससे भारत की सैन्य क्षमता मजबूत होगी, लोगों को प्रेरणा मिलेगी और मेड इन इंडिया रक्षा क्षमताओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की निर्णायक कार्रवाई की भी सराहना की
उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम में हुए क्रूर नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। हमले ने आतंकवाद और उसकी जड़ों की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया। पीएम मोदी ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी सरकार की निर्णायक कार्रवाई की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि लाल गलियारे अब हरित विकास क्षेत्रों में बदल रहे हैं। देश शुरू से ही हिंसक घटनाओं से जूझ रहा है, चाहे वह आतंकवाद हो या नक्सलवाद। आज नक्सलवाद और माओवाद काफी कम हो रहे हैं। नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से सुरक्षा बल नए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि देश के कई जिले नक्सलवाद की गिरफ्त से बाहर आ गए हैं। वे आजादी की सांस ले रहे हैं। हमारा संविधान जीत रहा है।’
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार भारत का तिरंगा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लहराया। उन्होंने कहा, ‘यह देश के हर व्यक्ति के लिए गर्व का क्षण था। लोकसभा और राज्यसभा दोनों एक स्वर में इस उपलब्धि की सराहना करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में शांति और विकास कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button