भतीजे ने चाचा और उसके दोस्त को मारा: 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, जमीन के विवाद में हुई थी हत्या
आगरा । आगरा के किरावली थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव पुरामना में नहर किनारे दो दोस्तों की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासे के करीब है। मृतक कृष्ण पाल का भतीजा है हत्याकांड की साजिश का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके साथ कौन-कौन थे। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
सोमवार सुबह पुरामना नहर के पास दो युवकों के खून से लथपथ शव मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले। शवों के पास गुटखा, डिस्पोजल ग्लास, पानी के पाउच बरामद हुए। माना जा रहा है कि शराब पिलाने के बाद इनकी हत्या की गई है। दोनों मृतकों की पहचान नेत्रपाल पुत्र चंद्रभान उम्र करीब 38 वर्ष निवासी अरदाया थाना अछनेरा व दूसरे कृष्ण पाल उर्फ केपी पुत्र लालाराम निवासी अरदाया थाना अछनेरा के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले दोस्त थे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किए है।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। कृष्णपाल का भतीजे पर पुलिस को शक हुआ। रात को उसके उठाया। उससे पूछताछ की गई। इसमें उसने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा था। इसको लेकर ही उसने चाचा कृष्णपाल की हत्या की साजिश रची थी। वो केवल चाचा को मारना चाहता था, लेकिन उसका दोस्त नेत्रपाल साथ में था। ऐसे में उसकी भी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। उसके साथ कौन-कौन शामिल था, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
पुलिस शवों को जब पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तो रास्ते में परिजनों ने जाम लगा दिया। उन्होंने शवों को गाड़ी से नीचे उतार लिया। सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे परिजनों को समझाया। जल्द मामले का खुलासे का आश्वासन दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।