अन्य

विधानसभा चुनावों में भाजपा बजाएगी राष्ट्रवाद की धुन

भाजपा असम, केरल और पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे को सर्वाधिक अहमियत देगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली भी राष्ट्रवाद पर कड़े तेवर अपनाते दिखे। बैठक में पेश राजनीतिक प्रस्ताव में भी राष्ट्रवाद पर जारी बहस को और आगे ले जाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि हम अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश तोड़ने की बात मंजूर नहीं कर सकते।
गौरतलब है कि बैठक के पहले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश की आलोचना सहन नहीं की जाएगी। जबकि पार्टी अध्यक्ष शाह ने भी अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश की आलोचना करने वालों को सीधी चेतावनी दी थी।

Related Articles

Back to top button