ताजा खबर

चार दिन की बच्ची को कोई बस में छोड़ गया:लखनऊ के चारबाग में तौलिए से लिपटी मिली नवजात; महिला कांस्टेबल ने बदले कपड़े

लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बस में किसी ने 4 दिन की बच्ची को लावारिस छोड़ दिया। नवजात को तौलिया से लपेटा गया था। पास में ही दूध की बॉटल रखी थी। बस ड्राइवर ने जब देखा तो घबरा गया और पास के पुलिस पिंक बूथ को सूचना दी।

पिंक बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबल ने बच्ची को गोद में उठाया और दूध पिलाया। इसके बाद चाइल्ड लाइन को जानकारी दी गई। कॉर्डिनेटर जया ने बताया कि सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम बच्ची की जांच कराने के लिए झलकारी बाई अस्पताल ले गई।

जया ने बताया कि बच्ची को देखकर लगता है, कि कोई जानबूझकर बच्ची को छोड़ा गया है। फिलहाल बच्ची की देखभाल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button