ताजा खबर

लखनऊ के SGPGI में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन:प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी, वेतन बढ़ने का आदेश रोके जाने से नाराजगी

लखनऊ के SGPGI में मंगलवार को संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के सामने बड़ी संख्या में जुटे संविदा कर्मियों ने PGI प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। करीब 250 संविदा कर्मियों ने संस्थान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़ाया गया मानदेय तुरंत लागू करने की मांग की।

गेट से पैदल मार्च करते हुए पहुंचे कर्मियों का कहना था कि पहले से संस्थान प्रशासन को हड़ताल को लेकर बताया गया था। किसी ने कोई सुध नहीं ली। ​​​​​​यही कारण हैं कि आज सब काम छोड़कर संविदा कर्मियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

अगस्त में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ है। बढ़ा हुआ वेतन 1 अगस्त से लागू होना था, मगर अभी तक उसे लागू नहीं किया गया। नाराज आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन किया और कामकाज रोक दिया।

Related Articles

Back to top button