ताजा खबर

बिजलीघर के मशीन रूम की टपक रही छत, तान रखा तिरपाल, फर्श भी है भीगा हुआ

तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश किसानों की तो समस्या बढ़ा ही रही है, साथ ही सरकारी भवनों के निर्माण की गुणवत्ता की पोल भी खोल रही है। गोंडा स्थित बिजलीघर में बने मशीन रूम में बारिश के पानी का रिसाव होता है। मशीनों के बचाव के लिए कर्मियों ने तिरपाल तान रखी है।

गोंडा स्थित बिजलीघर के कंट्रोल रूम की छत से बारिश के पानी का रिसाव हो रहा है। कर्मियों ने रिसाव से मशीनों को बचाने के लिए जुगाड़ कर रखी है। उक्त कंट्रोल रूम की छत से पिछले तीन दिनों से रिसाव हो रहा है, मशीनों को पानी से बचाने के लिए उनपर तिरपाल टांग कर पानी को बाल्टियों में एकत्रित किया जा रहा है। कमरे का फर्श भी भीगा हुआ है। कमरे के आधे हिस्से का निर्माण छह वर्ष पूर्व ही हुआ है। मशीनों के ऊपर पानी के रिसाव से हादसे का खतरा बना हुआ है। विद्युत आपूर्ति भी रुक-रुककर हो रही है।

Related Articles

Back to top button