ताजा खबर

फर्रुखाबाद में गंगा का बड़ा जलस्तर:गांव में पहुंचा पानी, खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर दूर है गंगा

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। हालांकि खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर दूर गंगा का जल स्तर है, लेकिन जल बढ़ने से अमृतपुर तहसील क्षेत्र के 10 से 12 गांव में पानी घुस गया है।

गंगा के जाल में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है, जल स्तर अब 136 .25 मीटर से बढ़कर 136. 45 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर है। जलस्तर बढ़ने से गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों को परेशानियां बढ़ने लगी हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों को ठहरने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबलपुर में बाढ़ शरणालय बनाया गया है।

गंगा का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी गांव सबलपुर, रामपुर, जोगराजपुर, उदयपुर, नगरिया, जवाहरपुर, कुबेरपुर, रतनपुर हरसिंहपुर कायस्थ, उगरपुर सहित 10 से 12 गांव में पहुंच गया है।

बाढ़ का पानी बढ़ने से एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम को ग्रामीणों के आने-जाने के लिए नाव लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम ने एक फ्लैट पीएसी और आपदा प्रबंधन टीम से मॉक ड्रिल कराया। इस दौरान डूब रहे दो बच्चों को बचाया गया। बाद में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पर उपचार के लिए भेजा गया।

Related Articles

Back to top button