ताजा खबर

फिरोजाबाद के मंदिर में दबंगों ने की शराब पार्टी:विरोध करने पर पुजारी के साथ की मारपीट, शहर के उद्योगपति बताए जा रहे हैं दबंग

फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में हनुमान मंदिर में मांस के साथ मदिरापान करने का वीडियो वायरल हुआ है। मांस खाने से रोकने पर पुजारी की लात-घूंसों से पिटाई की व एक युवक ने पिस्टल तान दी। मदिरापान करने वाले शहर के उद्योगपति बताए गए हैं। पुजारी ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गढ़ी तिवारी के यमुना घाट स्थित टीले वाले हनुमान मंदिर में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां देर शाम शहर के कुछ उद्योगपति पहुंच गए, जो मंदिर के कार्यक्रम में सहयोगी बताए गए हैं। उन लोगों ने कार्यक्रम के बाद शराब पीने के साथ मांस खाना शुरू कर दिया। मंदिर परिसर में ऐसा काम करने पर कई लोगों ने विरोध जताया, लेकिन उन लोगों ने किसी की भी नहीं सुनी।

पीड़ित ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि अनिल रानीवाला, दिनेश गुप्ता डीसी, पवन बंसल तीनों मंदिर पर शराब और मांस का सेवन कर रहे थे। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी है। पिटाई के दौरान पुजारी के सिर और शरीर पर चोट आई हैं।

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में मांस-मदिरा के सेवन के विरोध पर पुजारी को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button