अंतरराष्ट्रीय

गाजा में इजरायल ने किया भीषण हमला, 63 की मौत

नई दिल्ली। गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी जंग चरम पर है। सीजफायर की बातचीत बेनतीजा होने के बाद से ही इजरायली सेना ने गाजा के अलग-अलग इलाकों में जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों में पिछले पिछले 24 घंटों में 63 लोग मारे गए है।
इजरायली सेना ने कहा है कि उसने उत्तरी गाजा में रातोंरात कार्रवाई शुरू कर दी है। मध्य गाजा के जिटौन और पूर्वी रफाह में आईडीएफ जबरदस्त हमले कर रही है। इसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। यही वजह है कि रफाह से फिलिस्तीनियों का पलायन बढ़ गया है। वहीं, इजरायल के सैन्य कार्रवाई के जवाब में हमास ने दक्षिण इजरायल में रॉकेट से हमला किया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। यूएन महासचिव ने रफाह में इजरायली सैन्य कार्रवाई को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि इससे भारी विनाश तय है। वहीं इन चेतावनी के बावजूद इजरायल दक्षिणी गाजा के रफाह में व्यापक पैमाने पर सैन्य आॅपरेशन चला रहा है। इस वजह से वहां पनाह लेने वाले लोगों पर इसके भयावह और विनाशकारी असर देखने को मिल रहे हैं।

रफाह में गाजा की 22 लाख आबादी के आधे से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। बड़ी तादाद में लोग टेंटों और अस्थायी शेल्टर होम्स में रह रहे हैं। यूएन महासचिव ने कहा है कि गाजा में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बहुत ज्यादा है।

केन्या की राजधानी नैरोबी में एक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रूस के हमले में यूक्रेन में पिछले दो सालों में जितने लोग नहीं मारे गए, उससे कही अधिक लोग पिछले कुछ महीने में गाजा में हताहत हुए हैं।
हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए नेतन्याहू सरकार पर घरेलू दबाब बढ़ता ही जा रहा है। इजरायली झंडे और बंधक बनाए गए लोगों के पोस्टर के साथ तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाइवे को भी जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पे हुई। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button