करनाल न्यूज: कमरे में फंदे से लटका मिला बीएएमएस का छात्र

करनाल। यूपी के शामली निवासी बीएएमएस का छात्र अपने पीजी के कमरे में फंदे पर लटका मिला। वह करनाल में एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करता था। बताया जा रहा है कि आरएमओ पीजी नाम से व्हाट्सएप ग्रुप में साजिद का एक मैसेज आया था। जिसमें उसने लिखा था कि भाई मुझसे बड़ी गलती हो गई, मुझे बचा लो। जिसके बाद ग्रुप का एक मेंबर तुरंत पीजी रूम पर पहुंचा तो वहां साजिद फंदे से लटका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक युवती साजिद को ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठ रही थी। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस को युवती के खिलाफ तहरीर दी है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शामली के झिंझोला निवासी 22 वर्षीय साजिद चार बहन-भाइयों में सबसे छोटा था। पिता तौफीक किसान हैं। वे उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे। जिसके लिए सहारनपुर के एक कॉलेज में बीएएमएस में दाखिला दिलाया। वह अभी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और 22 दिन पहले करनाल आया था। इस दौरान वह निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा था। अस्पताल के पास ही एक पीजी में रह रहा था। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे उसका दोस्त उसके कमरे में पहुंचा तो वह कमरे में पंखे से लटका था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से दो दिन पहले ही 30 लाख रुपये लेकर आया था। सुबह उसके जीजा के भाई हसीन से रिचार्ज कराने को लेकर उसकी बात हुई थी। अस्पताल के एडमिन के अनुसार साजिद पिछले 12 दिन से अस्पताल में ड्यूटी से भी नदारद था।
गांव में खुलवाया था 40 बेड का अस्पताल
परिजनों ने बताया कि वे साजिद को बड़ा डॉक्टर बनाना चाहते थे। उन्होंने उसकी पढ़ाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। बेटे के लिए गांव में 40 बेड का प्राइवेट अस्पताल भी खुलवाया था। उनका सपना था कि बेटा पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बनेगा। इस घटना से परिवार सदमे में है।
पीजी के व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा, मुझे माफ कर दो
जानकारी के अनुसार साजिद का बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदक मेडिसिन एंड सर्जरी) में अंतिम वर्ष चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरएमओ पीजी नाम से व्हाट्स एप ग्रुप में साजिद का एक मैसेज आया था। जिसमें उसने लिखा था कि भाई मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। मुझे बचा लो, जिसके बाद ग्रुप का एक मेंबर एवं दोस्त तुरंत उसके रूम पर पहुंच गया और देखा कि साजिद ने फंदा लगाया हुआ है। मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया।



