आगरा

आगरा के सिकंदरा स्मारक में मिलेगी फ्री एंट्री:कैलाश मेले को लेकर ASI ने की घोषणा, विदेशी पर्यटकों को भी मिलेगी सुविधा

आगरा में कैलाश मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर 5 और 12 अगस्त को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने सिकंदरा स्मारक में फ्री एंट्री घोषित कर दी है। ये सुविधा शिव भक्तों के साथ विदेशी पर्यटक को भी मिलेगी।

यह फैसला भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर के प्रति सम्मान व्यक्त करने के साथ-साथ दर्शकों को इस महत्वपूर्ण स्थल के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर मेला लगता है। इसके लिए सावन के तीसरे सोमवार को लोकल हॉलिडे भी होता है। पर्यटन विभाग के अधिकारी का कहना है कि एएसआई की कोशिश है कि हर व्यक्ति को भारतीय धरोहर और संस्कृति के महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने का अवसर मिले।

अधिकारी का कहना है कि कैलाश मेला जैसे धार्मिक अवसर पर निशुल्क प्रवेश की यह योजना विशेष रूप से दर्शकों को हमारी ऐतिहासिक धरोहर की ओर आकर्षित करने का एक प्रयास है।

Related Articles

Back to top button