Latest News
CCTV: बेंगलुरु में ब्यूटी पार्लर से लौट रही लड़की को किडनैप कर रेप की कोशिश
बेंगलुरु.यहां 22 साल की एक लड़की को सरेआम किडनैप कर रेप करने की कोशिश की गई। वारदात की सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आई। विक्टिम का आरोप है कि बार-बार मदद के लिए गुहार लगाने पर भी कोई उसे बचाने नहीं आया। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। बिल्डिंग में ले जाकर रेप की कोशिश…
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की मणिपुर की रहने वाली है और यहां एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है।
– वह पिछली 23 अप्रैल की रात 10 बजे ऑफिस से अपने पेईंग गेस्ट हाउस लौटी थी।
– वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की पीजी के बाहर किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान आरोपी उसे जबरन उठा ले गया।
– आरोपी उसे किडनैप कर पास की एक बिल्डिंग में ले गया। जहां उसने छेड़छाड़ की और रेप की कोशिश की।
– सरेआम हुई इस वारदात के दौरान लड़की खूब चिल्लाई। मदद की गुहाई लगाई, लेकिन कोई बचाने नहीं आया।
– जब लड़की ने शोर मचाया और आरोपी का हाथ काट लिया तो वह फरार हो गया।
– पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन जो फुटेज सामने आई है, उसके आधार पर पुलिस एक्शन ले रही है।
लड़की ने क्या बताया?
– मीडिया से बातचीत में लड़की ने बताया, ”एक आदमी ने मुझे पीछे से पकड़ लिया। मैं मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन कोई नहीं आया।”
– ”मैंने पीजी चलाने वाले एक अंकल को मदद के लिए पुकारा। लेकिन उन्होंने मेरी आवाज नहीं सुनी।”
– ”उस वक्त 4-5 लोग आसपास थे, वो सिर्फ देखते रहे। जब आरोपी मुझे खींचकर बिल्डिंग में ले गया।”
– ”उस वक्त 4-5 लोग आसपास थे, वो सिर्फ देखते रहे। जब आरोपी मुझे खींचकर बिल्डिंग में ले गया।”
– ”उसने मेरे साथ रेप की कोशिश की। मैंने हिम्मत से काम लिया और उसके हाथ को काटकर वहां से भाग निकली।”