खेल समाचार

IPL: पठान की आक्रामक फिफ्टी, कोलकाता ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया

बेंगलुरु.यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल की आक्रामक इनिंग की बदौलत आईपीएल-9 के 30th मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु ने जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया था। जिसे कोलकाता की टीम ने 5 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया। कोलकाता ने युसूफ पठान के 60 रन (29 बॉल) और आंद्रे रसेल के 39 रन (24 बॉल) की बदौलत 19.1 ओवर में 189 रन बना दिए। बैट के अलावा बॉल (4 ओवर-24 रन-1 विकेट) से भी कमाल दिखाने वाले आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। कैसी रही कोलकाता की इनिंग…
– कोलकाता को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया। जब रॉबिन उथप्पा 1 रन के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी की बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच हो गए।
– इसके बाद आए क्रिस लिन ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ कुछ देर बैटिंग की। लेकिन 5th ओवर में ये जोड़ी टूट गई।
– क्रिस लिन 15 रन के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल की बॉल पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 12 बॉल खेलीं और 1 छक्का भी लगाया।
– तीसरे विकेट के रूप में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (29 बॉल, 37 रन) आउट हुए। उन्हें श्रीनाथ अरविंद ने lbw किया।
– कोलकाता को चौथा झटका शेन वाटसन ने दिया। उन्होंने 8 रन बनाकर खेल रहे मनीष पांडे को सचिन बेबी के हाथों कैच करा दिया।
– इसके बाद अगला विकेट बेंगलुरु को आसानी से नहीं मिला। पांचवें बैट्समैन के रूप में आए आंद्रे रसेल ने क्रीज पर खड़े यूसुफ पठान के साथ शानदार पार्टनरशिप की।
– दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 44 बॉल पर 96 रन जोड़ डाले और टीम को जीत की दहलीज पर ले आए।
– इस जोड़ी को तोड़कर युजवेंद्र चहल ने कोलकाता को पांचवां झटका दिया। उन्होंने आंद्रे रसेल को स्टुअर्ट बिन्नी के हाथों कैच करा दिया।
– रसेल 24 बॉल पर 39 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के भी लगाए।
– इसके बाद कोलकाता का कोई विकेट नहीं गिरा। यूसुफ पठान और सूर्यकुमार यादव (5 बॉल, 10 रन) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।
– कोलकाता के लिए यूसुफ पठान 29 बॉल पर 60* रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपनी इनिंग में पठान ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
– 17वें ओवर में यूसुफ पठान ने बॉलिंग कर रहे शेन वाटसन की जमकर धुनाई की और उस ओवर में 4 चौके, 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रॉबिन उथप्पा कै. कोहली बो. बिन्नी 1 4 0 0
गौतम गंभीर lbw बो. अरविंद 37 29 4 1
क्रिस लिन बो. चहल 15 12 0 1
मनीष पांडे कै. सचिन बो. वाटसन 8 12 0 0
यूसुफ पठान नॉट आउट 60 29 6 3
आंद्रे रसेल कै. बिन्नी बो. चहल 39 24 1 4
सूर्य कुमार यादव नॉट आउट 5 3 1 0
कैसी रही बेंगलुरु की इनिंग
– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया।
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने कप्तान विराट कोहली (52 रन) और ओपनर लोकेश राहुल (52 रन) की शानदार इनिंग की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन बनाए।
– बेंगलुरु के लिए शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाए।
– कोलकाता के लिए उमेश यादव 4 ओवर में 56 रन देकर सबसे महंगे बॉलर साबित हुए।
कैसे गिरे बेंगलुरु के विकेट
– आरसीबी को पहला झटका क्रिस गेल के रूप में लगा। वे केवल 7 रन बनाकर मोर्ने मोर्केल की बॉल पर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट हो गए।
– इसके बाद खेलने आए विराट कोहली और क्रीज पर मौजूद लोकेश राहुल ने काफी समझदारी के साथ बैटिंग की और अगले दस ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
– बेंगलुरु की टीम को दूसरा झटका 12th ओवर में लगा, जब लोकेश राहुल 52 रन के निजी स्कोर पर पीयूष चावला की बॉल पर यूसुफ पठान के हाथों कैच हो गए।
– आउट होने से पहले लोकेश ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े।
– पीयूष चावला ने ही बेंगलुरु को तीसरा झटका भी दिया। 14th ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने क्रीज पर पैर जमाने की कोशिश कर रहे एबी डिविलियर्स को lbw कर दिया। एबी 6 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
– थोड़ी देर बाद ही बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी गिर गया। उन्हें मोर्ने मोर्केल ने 17th ओवर में आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराया। कोहली 44 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
– बेंगलुरु का पांचवा विकेट सचिन बेबी का रहा। उन्हें 16 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
– सचिन बेबी और शेन वाटसन ने पांचवें विकेट के लिए 14 बॉल पर 38 रन की पार्टनरशिप की।
– छठा विकेट स्टुअर्ट बिन्नी का गिरा। वे केवल 4 बॉल पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। बिन्नी का विकेट उमेश यादव ने लिया।
– सातवें बैट्समैन के रूप में शेन वाटसन (21 बॉल, 34 रन) आउट हुए। वे रन आउट हुए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
लोकेश राहुल कै. पठान बो. चावला 52 32 6 2
क्रिस गेल कै. उथप्पा बो. मोर्केल 7 7 0 1
विराट कोहली कै. रसेल बो. मोर्केल 52 44 4 0
एबी डिविलियर्स lbw बो. चावला 4 6 0 0
शेन वाटसन रन आउट 34 21 5 1
सचिन बेबी कै. & बो. रसेल 16 8 2 1
स्टुअर्ट बिन्नी कै. पांडेय बो. उमेश यादव 16 4 1 2
वरुण एरोन नॉट आउट 0 0 0 0

Related Articles

Back to top button