अंतरराष्ट्रीयखेल समाचार

मोदी सरकार ने विजय माल्या का पासपोर्ट निलंबित किया

करीब 9,400 करोड़ रूपए के कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बार-बार भेजे गए समन को धता बता रहे उद्योगपति विजय माल्या को आज उस वक्त करारा झटका लगा जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चार हफ्तों के लिए उनका पासपोर्ट निलंबित कर दिया। सरकार ने 60 साल के माल्या का पासपोर्ट रद्द कर देने की धमकी दी थी। पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से ब्रिटेन में रह रहे और ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर चुके माल्या का राजनयिक पासपोर्ट ईडी की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने निलंबित किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, ‘‘विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों ने आज ईडी की सलाह पर विजय माल्या के राजनयिक पासपोर्ट की वैधता चार हफ्तों के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। पासपोर्ट कानून, 1967 की धारा 10-ए के तहत यह कार्रवाई की गई है।’’ प्रवक्ता ने बताया, ‘‘माल्या को एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है कि पासपोर्ट कानून, 1967 की धारा 10 (3) (सी) के तहत उनका पासपोर्ट क्यों न जब्त कर लिया जाए या क्यों न रद्द कर दिया जाए। यदि वह इस समयसीमा के भीतर जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और फिर विदेश मंत्रालय रद्द करने की कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ेगा।’’

Read more at http://www.prabhasakshi.com/news/business/story/1028.html#uBzlvcMGEf1bcKUo.99

Related Articles

Back to top button