Uncategorized

हाईकोर्ट में फर्जी साइन पर याचिका दायर, FIR दर्ज:अपील करने वाले 101 लोगों में से 85 साइन फर्जी होने का संदेह,

जोधपुर हाईकोर्ट में फर्जी साइन पर संयुक्त दर्ज करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर कोर्ट के आदेश पर याचिका दर्ज करने वालों के खिलाफ कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसके जांच पुलिस करने वाली है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोर्ट ने पहली सुनवाई में ही इस मामले में संदेह जता दिया था। और मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए थे।

यह संयुक्त रिट याचिका सेवानिवृत्ति के बाद देय वार्षिक ग्रेड वेतन वृद्धि प्रदान करने की मांग को लेकर की गई है। इसमें जोधपुर, नागौर, अलवर, जयपुर जिलों अलावा उत्तरप्रदेश व हरियाणा सहित अन्य राज्य के लोग भी शामिल है। यह सभी राज्य के विभिन्न विभागों में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।

कुड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को जोधपुर हाईकोर्ट रजिस्ट्रार देवेंद्रसिंह भाटी ने पत्र से थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि हाईकोर्ट में 4870/2024 एकल दीवानी याचिका दायर की गई थी। इस दीवानी याचिका व वकालातनामे में करीब 85 साइन फर्जी माने गए है। थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में सभी के साइन के नमूने व अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध करवाए गए थे।

Related Articles

Back to top button