ताजा खबर

खुद बाइक पर सवार होकर निकले एसपी साहब, पीछे-पीछे सैकड़ो जवान

रायपुर. हेल्मेट चेकिंग के दौरान बाइक सवार की पिटाई के बाद विवादों में घिरी रायपुर पुलिस ने जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को बाइक रैली निकाली, जिसकी अगुवाई खुद एसपी बीएन मीणा ने की। हेल्मेट पहनकर निकले सैकड़ों जवान…
– तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से शाम 4 बजे रैली शुरू हुई।
– इसमें शहर के सभी टीआई, सीएसपी और ट्रैफिक पुलिस के सैकड़ो जवान हेल्मेट पहनकर निकले।
– सबने लोगों से बाइक चलाते समय हेल्मेट लगाने की अपील की।
– रैली एसआरपी चौक, घड़ी चौक, शास्त्री चौक होते हुए जयस्तंभ चौक तक गई और गौरव पथ के रास्ते वापस मरीन ड्राइव पहुंची।
अपने लिए पहनें हेल्मेट: एसपी
– एसपी ने बीएन मीणा ने लोगों से अपील की है कि हेल्मेट पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नहीं अपनी जान की सुरक्षा के लिए पहनें।
– उन्होंने कहा, “बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें और पुलिस को कार्रवाई में सहयोग करें।”
– एसपी ने स्पष्ट किया कि हेल्मेट को लेकर कार्रवाई अभी जारी रहने वाली है।
– मीणा के मुताबिक सड़क हादसों में ज्यादातर मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती हैं।
व्यवहार सुधारने के निर्देश
– आईजी जीपी सिंह ने रविवार को जिले के पुलिस अफसरों की मीटिंग ली।
– उन्होंने कल की घटना पर कड़ा रुख दिखाते हुए पुलिस वालों को व्यवहार सुधारने के निर्देश दिए।
– उन्होंने कहा, “लोगों से सम्मानपूर्वक बात करें। ध्यान रहे कि पुलिस, लोगों की सहुलियत के लिए है।

Related Articles

Back to top button