ताजा खबरमनोरंजन समाचार

वाराणसी के गुमशुदा ‘बादशाह’ को ढूंढने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम

वाराणसी

वाराणसी में अपने पालतू जानवर सांड के खो जाने से परेशान मालिक ने सांंड को ढूंढने पर 50 हजार रुपयों के इनाम की घोषणा की है। सांड के मालिक ने गुमशुदा सांड की पहचान और पूरा जानकारी के साथ इलाके में पोस्टर भी लगवाए है।

दरअसल तीन साल का यह सांड करीब एक हफ्ते पहले कहीं गायब हो गया था। इस गुमशुदा सांड का नाम ‘बादशाह’ है और इसके मालिक का नाम मनोज पाण्डेय है।

मनोज ने ‘बादशाह’ को बहुत ढुंढा लेकिन कहीं पता नही चल पाया। ऐसे में परेशान सांड मालिक मनोज ने पास के सारनाथ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।

मनोज ने बताया कि ‘बादशाह’ उनके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं बल्कि परिवार के सदस्य है। उसने बताया कि इनाम की घोषणा इसलिए की है कि अगर किसी ने सांड को बेचने के इरादे से चुरा लिया है तो इमान की राशि लेकर सांड को वापस कर दे।

Related Articles

Back to top button