मनोरंजन समाचार
वरुण से ऐश्वर्या तक, देखें 6 बॉलीवुड स्टार्स की भाभियों की PHOTOS
मुंबई: हाल ही में वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर उनकी भाभी जाह्नवी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “With my KI of the day. My beautiful Bhabi Jaanvi @arjunkapoor. The person who feeds you” डेविड धवन के बेटे और वरुण के बड़े भाई रोहित ने जाह्नवी देसाई से फरवरी, 2012 में शादी की थी। यह बिग फेट वेडिंग गोवा में हुई थी। बता दें, ‘देसी ब्वॉयज’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके रोहित इन दिनों फिल्म ‘ढिशुम’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, जाह्नवी हाउसवाइफ हैं।