आगरा

आगरा में ट्राईसाइकिल पर बैठे-बैठे दिव्यांग की मौत: घंटों लोग गुजरते रहे

आगरा । आगरा में कड़ाके की ठंड में एक दिव्यांग व्यक्ति की ट्राई साइकिल पर बैठे-बैठे मौत हो गई। व्यक्ति कंबल ओढ़कर ट्राई साइकिल पर बैठा था। हैरानी की बात यह रही कि उसकी मौत के बाद भी वह ट्राई साइकिल पर ही पड़ा रहा। घंटों तक लोग उसके पास से गुजरते रहे, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
लोगों का कहना है कि दिव्यांग व्यक्ति रात से ही ट्राई साइकिल पर बैठा हुआ था। सुबह तक भी उसकी हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन फिर भी किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि वह जीवित है या नहीं। शव ट्राई साइकिल पर ही पड़ा रहा और राहगीर उसे अनदेखा करते रहे।
काफी देर बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ताजगंज पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दिव्यांग की मौत हो चुकी है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ताजगंज के सागा एंपोरियम के सामने शनिवार सुबह से एक ट्राई साइकिल खड़ी थी। उस पर एक व्यक्ति लेटा था। लोग उसे देखते हुए जा रहे थे। घंटों तक व्यक्ति में कोई हलचल नहीं हो रही थी। लोगों ने बताया शुक्रवार शाम को व्यक्ति को सही देखा था।
शनिवार सुबह जब लोग आए तो चाय की दुकान और देशी शराब के ठेके के सामने ट्राई साइकिल खड़ी थी। ऊपर काले रंग का कंबल पड़ा था। दिव्यांग के पैर जमीन से टच हो रहे थे।
लोग चाय की दुकान पर आते-जाते रहे, लेकिन किसी का ध्यान ट्राई साइकिल पर नहीं गया। सुबह करीब साढे़ 11 बजे तक जब हलचल नहीं हुई तो कुछ राहगीरों ने कंबल हटाया। देखा तो दिव्यांग मृत अवस्था में पड़ा था।
माना जा रहा है कि ठंड के चलते मौत हुई है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। थाना प्रभारी ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौत का कारण पता नहीं चला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button