मनोरंजन

बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च पर सनी देओल भावुक हुए:डायलॉग बोलने के बाद आंसू पोंछते दिखे

पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी है। सनी अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च इवेंट में दिखे।
मेकर्स ने विजय दिवस के मौके पर मुंबई में फिल्म के टीजर लॉन्च के लिए ग्रैंड इवेंट रखा था। हालांकि,टीजर लॉन्च के दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं हुई।
इस दौरान दौरान सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मौजूद रहे। इवेंट में बात करते हुए, सनी काफी इमोशनल नजर आए।
दरअसल, इवेंट में सनी ने फिल्म से अपना एक दमदार डायलॉग बोला- ‘आवाज कहां तक ??जानी चाहिए?’ वहां मौजूद आॅडियंस और स्टारकास्ट ने चिल्ला कर जवाब दिया ह्यलाहौर तकह्ण।
सनी दोबारा उसी लाइन को दोहराते हैं। लेकिन सनी ये डायलॉग बोलते समय काफी भावुक हो गए और अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करने लगे।
बॉर्डर 2 में दिखाई गई देशभक्ति और नई पीढ़ी इसे कैसे समझेगी पर बात करते हुए सनी ने कहा- ‘देश हमारी मां है, युवा पीढ़ी की भी यही भावना होगी। वे इसकी रक्षा करेंगे, जैसे उनके पिता और दादा ने की थी। वह ऊर्जा वैसी ही बनी रहेगी, यह देश हमारा घर है। अगर इसे कुछ भी होता है, तो हमारा खून खौल उठता है।ह्व
वहीं, इवेंट में वरुण धवन ने सनी देओल के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। साथ ही, सनी देओल के साथ अपने पहले सीन का जिक्र भी किया।
वरुण कहते हैं- ‘जब मैंने सनी सर के साथ पहला सीन किया, जिसमें वे मेरे किरदार का नाम लेकर चिल्लाते हैं होशियार। मैं थोड़ा सा घबरा गया। ये बात मैंने उनको नहीं बताई।
मैं साइड में जाकर अनुराग से कहा कि ये तो बिल्कुल सनी देओल की तरह कर रहे हैं। अनुराग ने मुझसे कहा कि भाई सनी देओल है तो वैसा ही करेंगे। मैंने खुद को पिंच किया क्योंकि बचपन में वो मेरे हीरो रहे हैं।’
फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि ह्यबॉर्डरह्ण का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था, जो हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है।
फिल्म की कास्ट की बात करें तो सनी देओल के अलावा इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button