आगरा

आपरेशन के दौरान कटी नस, महिला की मौत: हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप

आगरा। आगरा में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के लिए किए गए आॅपरेशन के दौरान महिला की नस कट गई। जिससे अधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल पर हंगामा किया। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को ले जा रही एम्बुलेंस को रोक लिया।
काफी देर तक परिजन एम्बुलेंस को रोके रहे। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ही वे माने। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला ट्रांसयमुना क्षेत्र का है।
थाना खंदौली अंतर्गत गांव बामन निवासी जितेंद्र चौहान ने अपनी पत्नी डॉली चौहान (28 साल) गर्भावस्था में मंगलवार को कालिंदी विहार स्थित महादेव हॉस्पीटल में एडमिट कराया है। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद वे शाम को पत्नी को हॉस्पीटल में छोड़कर किसी काम से सिकंदरा चले गए थे।
जितेंद्र चौहान ने बताया कि रात लगभग 11 बजे उनके पास हॉस्पिटल से फोन आया कि डॉली चौहान का आॅपरेशन कर दिया है, उनके बेटा हुआ है।
ये सुनकर जितेंद्र हॉस्पिटल पहुंचे तो देखा कि यहां पत्नी की तबीयत खराब है। उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से बात की तो उन्होंने कहा कि डॉली की हालत बिगड़ गई है, इनको दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ेगा। महादेव हॉस्पिटल स्टाफ के सुझाव पर जितेंद्र चौहान अपनी पत्नी को सिकंदरा, बजरंग नगर स्थित जीवन हॉस्पिटल में ले आए।
यहां उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया। यहां के डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि डॉली की ज्यादा हालत खराब है, वह चाहे तो किसी अन्य बड़े हॉस्पिटल में ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन के दौरान महिला की नस कट गई है, जिससे अधिक खून बहने से उसकी हालत गंभीर है। मगर, परिजनों ने महिला को जीवन हॉस्पिटल में ही बेहतर इलाज के लिए कहा।
बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे हालत बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। वे महिला का शव लेकर महादेव हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। शव को हॉस्पिटल के गेट पर रखकर काफी देर तक रोते-बिखलते रहे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को ले जाने का प्रयास किया तो परिजनों ने एबुलेंस को रोक दिया। परिजनों ने काफी हंगामा किया। वे हॉस्पिटल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। पुलिसकर्मियों के आश्वासन के बाद परिजन माने।

Related Articles

Back to top button