सलमान खान ने की हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से मुलाकात
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गुरुवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बने थे। इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इस दौरान सलमान ने हॉलीवुड स्टार डॉनी डेप से मुलाकात की है।
रेड सी फिल्म फेस्टिवल के आॅफिशियल सोशल मीडिया पेज से जॉनी डेप और सलमान खान की रेड कार्पेट पर हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर की गई है।
सलमान खान रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड प्रेंजेंटर भी बने। उन्होंने मंच पर दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां आकर बेहद खुश हूं, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आना एक सौभाग्य है। एक टैलेंटेड एक्टर को अवॉर्ड देना सम्मान की बात है।’
इस दौरान उन्होंने हॉलीवुड एक्टर और रैपर इद्रिस्सा एल्बा को रेड सी आॅननेरी अवॉर्ड प्रेजेंट किया। अवॉर्ड लेते हुए इद्रिस्सा ने कहा कि ये उनके द्वारा अटेंड किया गया, सबसे बेहतरीन फिल्म फेस्टिवल है। ये फिल्म फेस्टिवल दुनिया को रिप्रेजेंट करता है।
रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक हो रहा है। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड ऐश्वर्या राय, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट और रेखा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए हैं।




