6 गल्फ कंट्री में बैन हुई रणवीर सिंह की धुरंधर: एंटी पाकिस्तान बताते हुए स्क्रीनिंग रोकी

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर इंडियन बॉक्स आॅफिस में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है, हालांकि इस फिल्म को अब 6 गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है। फिल्ममेकर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद फिल्म की स्क्रीनिंग की परमिशन नहीं दी गई।
हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म धुरंधर 6 गल्फ देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और वअए में रिलीज नहीं होगी। इन देशों की एथॉरिटी ने इसे एंटी पाकिस्तान बताते हुए रिलीज करने से इनकार किया है।
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘यह आशंका पहले से ही थी कि ऐसा हो सकता है, क्योंकि फिल्म को ह्यएंटी-पाकिस्तान फिल्मह्ण माना जा रहा है। टीम ने कोशिश तो की, लेकिन किसी भी देश ने फिल्म की थीम को मंजूरी नहीं दी। इसी वजह से ह्यधुरंधरह्ण किसी भी गल्फ देश में रिलीज नहीं हुई।’
फिल्म धुरंधर ने भारत में कुल 218 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि गुरुवार को फिल्म ने 29 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन (28.60 करोड़) से भी ज्यादा था।




