आगरा

राइफल साफ करते समय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगी गोली, मौत

आगरा । आगरा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की छत पर राइफल साफ करते समय गोली चल गई। जिससे 42 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी छत पर पहुंची तो वह उन्हें खून से लथपथ पड़ी मिली।
हादसे के समय उनके पिता और मां पास के घर में गमी में गए थे, जबकि दोनों बेटे स्कूल में थे। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
पन्ना पैलेस, राजपुर चुंगी निवासी ब्राह्मण महासभा के संस्थापक और पिता रिटायर्ड सूबेदार सत्यदेव शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा ज्ञानेश शर्मा (42) आईबीएम कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।
ज्ञानेश का बड़ा बेटा 15 साल का है, छोटा बेटा 11 साल का है। दोनों डीपीएस में पढ़ते हैं। पिता ने बताया कि राइफल पहले उनके नाम थी, 2 साल पहले ही बेटे ने वरासतन अपने नाम कराई थी।
शुक्रवार सुबह ज्ञानेश छत पर सेमी आॅटोमैटिक लाइसेंसी राइफल साफ कर रहे थे। इसी दौरान राइफल अचानक चल गई और गोली सीधे उनके सिर में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी छत की ओर दौड़ी। ऊपर पहुंचते ही उन्होंने ज्ञानेश को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा पाया।
हादसे के समय पिता सत्यदेव और मां पास ही एक गमी में शामिल होने गए थे। दोनों बेटे स्कूल में थे, जबकि पत्नी रसोई में थी। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और माहौल गमगीन है।सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस का कहना है कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि गोली चलने की ठीक-ठीक वजह क्या थी।

Related Articles

Back to top button