व्यापार

भारत की वैश्विक व्यापार कूटनीति तेज, अमेरिका-ईयू समेत 50 देशों के साथ एफटीए वार्ता जारी

नई दिल्ली । भारत इस समय अमेरिका, यूरोपीय संघ सहित करीब 50 देशों और समूहों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (ऋळअ) पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है। फिक्की की वार्षिक आम बैठक में वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि भारत इन समझौतों के जरिए से अपने विश्वसनीय व्यापारिक समझेदारों के साथ काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी व्यापार को हथियार बनते देख रहे है। हम सभी ने दुनिया भर में विश्वसनीय साझेदारों के महत्व को देखा है। इस समय भारत अलग-अलग देशों और राष्ट्रों के समूहों के साथ बातचीत कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ओमान के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है और साथ ही बहरीन और कतर भी इस समझौते पर बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) भी अब बातचीत कर रही है। गोयल ने बताया कि छह देशों का पूरा समूह इसमें शामिल होना चाहेगा। हम न्यूजीलैंड से बात कर रहे हैं। हम अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा आसियान और दक्षिण कोरिया के साथ हुए पुराने एफटीए की समीक्षा की जा रही है ताकि उनमें संतुलन लाया जा सके।
उन्होंने आगे कहा, यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (एअएव) के साथ बातचीत हाल में शुरू हुई है, जबकि इस्राइल के साथ भी जल्द वातार्एं शुरू की जाएंगी। कनाडा के साथ सीईपीए पर अगले सप्ताह चर्चा आगे बढ़ेगी। कनाडा और भारत सीईपीए पर विचार कर रहे हैं। कनाडा के साथ सीईपीए पर अगले सप्ताह चर्चा आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सीमा शुल्क संघ (एसएसीयू) और मकोर्सुर समूह ने भी भारत के साथ एफटीए वार्ता में रुचि जताई है।

Related Articles

Back to top button