डॉ. परवेज के संपर्कों की एटीएस करेगी गहन जांच:एसएन मेडिकल कॉलेज का रिकॉर्ड खंगाला गया

आगरा । दिल्ली धमाके में लखनऊ से गिरफ्तार किए गए डॉ. परवेज अंसारी के आगरा कनेक्शन को लेकर एटीएस ने जांच तेज कर दी है। डॉ. परवेज एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा से एमडी कर चुके हैं। ऐसे में उनके चार साल के दौरान किन-किन लोगों से संपर्क था, किनसे आज भी बात होती है। इन सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
बुधवार को एटीएस टीम ने एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉ. परवेज से जुड़े सभी दस्तावेज और गतिविधियों का रिकॉर्ड खंगाला। कॉलेज प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर पहले ही यह पूरा रिकॉर्ड सीज कर रखा था। एटीएस ने कॉलेज से एमडी के दौरान साथ पढ़ने वाले बैचमेट्स, सीनियर रेजिडेंट रहते समय साथ काम करने वाले डॉक्टरों की सूची मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस जल्द ही उन डॉक्टरों और अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है, जो अतीत में डॉ. परवेज के संपर्क में रहे हों। एजेंसी यह भी पता लगा रही है कि आगरा में उनके कितने करीबी संपर्क सक्रिय थे और वह किन लोगों से लगातार जुड़ा हुआ था।
एटीएस अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच कर यह समझने की कोशिश की जा रही है कि कहीं आगरा में भी कोई संवेदनशील कड़ी तो नहीं जुड़ी है।
बता दें कि 21 मई 2012 को डॉ. परवेज ने एसएन मेडिकल कॉलेज में एमडी (मेडिसिन) में प्रवेश लिया था। डिग्री पूरी करने के बाद वह करीब छह महीने तक सीनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात रहा। हालांकि इसके बाद उसने अचानक इस्तीफा दे दिया और कॉलेज छोड़ दिया था।
अब उनकी गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां उनके अकादमिक रिकॉर्ड, संपर्कों और बैचमेट्स की जानकारी खंगाल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, (लखनऊ और दिल्ली) दोनों जगहों से टीमें आगरा आकर जांच कर सकती हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े इस मामले पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है, लेकिन परिसर में तनाव और सतर्कता का माहौल बना हुआ है।




