अस्पताल संचालक के साथ 1.17 करोड़ की ठगी:होटल में निवेश के नाम पर हड़पी रकम

आगरा। आगरा के थाना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के रहने वाले हॉस्पीटल संचालक के साथ करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में होटल खरीदने के नाम पर हॉस्पीट संचाल से 1.17 करोड़ रुपए ले लिए गए। होटल का बैनामा न होने पर जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो उसे लारेंस विश्नोई का डर दिखाकर धमकाया गया। पीड़ित ने ठगी के 6 माह बाद एफआईआर दर्ज कराई है।
कालिंदी विहार निवासी डॉ. रविंद्र सिंह बघेल जलेसर रोड पर आरबी हॉस्पीटल चलाते हैं। हॉस्पीटल में मैनेजर इनके बड़े भाई जरजोधन सिंह है। रविंद्र सिंह ने बताया कि बडे़ भाई पहले पुणे में हलवाई का काम करते थे। वहां पर उनकी मित्रता रमेश कुकरामजी चौधरी से हुई।
दोनों ने साथ मिलकर काम किया। दोनों के बीच में भाई जैसे संबंध थे। जुलाई 2017 में आरोपी रमेश कुकरामजी ने होटल व्यवसाय करने के लिए 5 लाख रुपए उधार लिए। इसके एवज में 50 ग्राम सोने की गिन्नी को गिरवी रखा। कई साल तक रुपए वापस नहीं किए। उसने कहाकि रुपए वापस न करने पर सोने की गिन्नी अपने पास रख ले।
वर्ष 2023 सितंबर में रमेश ने फोन कर कहाकि पुणे में एक होटल बहुत कम रेट में मिल रहा है। होटल मालिक प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका जा रहा है। उसने फोन पर होटल की वीडियो भी दिखाई। उसने कहाकि दोनों मिलकर तीन करोड़ में होटल खरीद लेते हैं।
जनवरी 2024 में बैनामा करवा लेंगे। उसकी बातों में आकर एडवांस के तौर पर उमेश शरत व किरण राव चंद्र के खाते में 1.17 करोड़ रुपए दे दिए। जनवरी में जब बैनामा की बात कही तो आरोपी ने कहाकि होटल मालिक लापता हो गया है। उसके पास जो रकम आई थी, वो वापस नहीं करेगा।
जब पीड़ित परिवार ने रकम लौटाने की मांग की तो आरोपी ने डराया धमकाया। वो अपने रिश्तेदारों को लेकर पुणे गया। जहां पर आरोपी ने धमकी दी कि उमेश व रामचंद्र के पास मत जाना नहीं तो सबको मार देंगे। उन्होंने लॉरेंस विश्नोई से बात कर ली है। इस धमकी के बाद शिकायतकर्ता परिवार भयभीत हो गया। उन्होंने कुछ दिनों तक होटल में रुककर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन धमकी के डर से चुपचाप वापस आकर बैठ गए। अब उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।




