केंद्रीय मंत्री ने ट्रेन के जनरल कोच में किया सफर:प्रो. एसपी सिंह बघेल ने वीडियो शेयर किया

,
आगरा । केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे ट्रेन के एक जनरल कोच में सफर करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किए हैं। अधिकांश ने प्रो. बघेल के लिए लिखा…सादगी की मिसाल।
48 सेकेंड के इस वीडियो में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल कोच की खिड़की खोलकर खुली हवा में सफर का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। बाहर के नजारे देखते हुए उन्होंने 105 का सफर तय किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है…जब कार्यक्रम में जाना ही है, तो जाना ही है…साधन और श्रेणी क्या देखना।
ये वीडियो 6 नवंबर का है। उन्हें गुना से शिवपुरी जाना था। चूंकि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं। सड़क मार्ग के बजाय वे ट्रेन से जाना पसंद करते हैं। ऐसे में उन्होंने गुना से शिवपुरी के बीच ट्रेन से सफर करना उचित समझा।
मगर, उस वक्त सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन थी, इसके जनरल में कोच में ही जगह मिली। इस पर वे बिना किसी संकोच के लिए जनरल कोच के डिब्बे में खिड़की के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।
इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे खिड़की खोलकर खुली हवा का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री के फेसबुक एकाउंट पर यह वीडियो अपलोड है।




