मथुरा-आगरा हाईवे पर इजराइली युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत:दोस्त के साथ बाइक से आगरा घूमने जा रहे थे

मथुरा । इजराइल से भारत घूमने आए एक युवक की शुक्रवार को आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने दोस्त की बाइक से आगरा जा रहा था। कीठम के पास बाइक अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद उसके दोस्त ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से फरह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके दोस्त को भी हल्की चोटें आईं हैं।
मृत इजरायली नागरिक की पहचान 22 वर्षीय चेनबेनएरे के रूप में हुई है। चेनबेनएरे अपने दोस्त के साथ भारत घूमने आए थे। दोनों अलग-अलग बाइक से दिल्ली से आगरा जा रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे के कीठम के पास पहुंचे, चेनबेनएरे की बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद उनके साथी ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ढफश् टीम और स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए पास स्थित फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के दौरान दूसरे इजरायली नागरिक को हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित है।
पुलिस मृतक इजरायली नागरिक के भारत आने के उद्देश्य से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय खुफिया इकाई ने इजरायली दूतावास से संपर्क किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चेनबेनएरे टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। उनका वीजा 23 अक्टूबर 2025 से 22 अक्टूबर 2026 तक वैध था। चेन बेन एरे उत्तराखंड नंबर की रॉयल एनफील्ड बाइक (वङ 04 फ 9334) से देश के विभिन्न हिस्सों में घूम रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट में चेनबेनएरे की मौत हो गई।




