राजनीतिक

पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस का गुब्बारा फट गया, जंगलराज वाले वापसी के लिए बेचैन हैं

पटना । पीएम नरेंद्र मोदी ने कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में ही महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। पहले चरण के मतदान के बाद राजद-कांग्रेस का गुब्बारा पूरी तरह फट गया है। उनके समर्थक भी फिर एक बार एनडीए सरकार का नारा लगा रहे हैं। राजद और कांग्रेस ने बिहार के लोगों को भ्रमित करने की काफी कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज से जब पूछा जाता है कि बड़े-बड़े वादे कैसे पूरे करेंगे? वह कहते हैं कि उनके पास प्लान हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता के कैसे-कैसे गाने चुनाव प्रचार के वायरल हो रहे हैं। राजद वालों का एक गाना है कि ‘आएगी भैया की सरकार, बनेंगे रंगदार’। अब सोचिए कि राजद वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार आए और अपहरण-रंगदारी फिर से शुरू हो जाएग। राजद वाले आपको रोजगार नहीं देंगे, यह तो आपसे रंगदारी वसूलेंगे।
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि राजद वालों का एक और गाना है। वह गाना है- भैया के आबे दे सत्ता, कट्टा सटा के उठा लेब घरवा से’। उन्होंने कहा कि राजद वालों को जनता की सेवा नहीं करनी है। उन्हें केवल जनता को लूटना है। उन्हें घर से उठवा लेना है। राजद का एक और गाना चल रहा है। वह गाना है- ‘मारब छिक्सर के छह गोली छाती में’। यही इनका तौर तरीका है। यही उनका प्लान है। यही जंगलराज की आहत है। बहनों और बेटियों को गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज को डराने का प्लान है। वह भय पैदा करना चाहते हैं। जंगलराज वाले कभी भी कोई निर्माण कर ही नहीं सकते हैं। वह तो बदहाली और बदनामी के प्रतीक है। डालमिया नगर में इनलोगों ने क्या किया? सबने देखा। अंग्रेजों के जमाने में डालमियानगर की नींव पड़ी थी। दशकों के प्रयास के बाद एक औद्योगिक नगर फलने-फूलने लगा। लेकिन, जंगलराज की सरकार आ गई। देखते ही देखते जंगलराज ने सबकुछ तबाह कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि देश-विदेश के लोग बिहार में निवेश के लिए तैयार हैं। लेकिन, उन्हें लालटेन, पंजे और लाल झंडे की तस्वीर भी नहीं दिखनी चाहिए। नहीं तो, वह लौट जाएंगे। इस चुनाव में राजद और कांग्रेस की लड़ाई को सबके सामने ला दिया। इनके संबंधों की खाई गहरी होती जा रही है। कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर की राजनीति खत्म कर दिया। कांग्रेस ने बिहार के दिग्गज नेताओं को अपमानित किया। भाजपा ने सबको सम्मान दिया। हम तो गौरव से कहते हैं कि हमें लाल मुनि चौबे जैसे वरिष्ठों ने सिखाया है। भभुआ में चंद्रमौली मिश्रा हमारे प्रेरणा हैं। एनडीए सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया। पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button