इंडोनेशिया के स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में सिलसिलेवार धमाके, 54 लोग घायल

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक हाई स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सिलसिलेवार कई धमाके हुए। धमाकों की चपेट में आने से कम से कम 54 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकांश छात्र शामिल हैं। धमाकों का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जकार्ता पुलिस प्रमुख एसेप ईदी सुहेरी ने बताया कि शुरूआती जांच के मुताबिक विस्फोट मस्जिद के लाउडस्पीकर के पास हुए हैं।
स्कूल परिसर में सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण दहशत फैल गई। खबरों के मुताबिक धमाके रटअ 27 नाम के सरकारी हाई स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में हुए हैं। ये स्कूल उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में नौसेना परिसर के अंदर स्थित है।
स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के मुताबिक शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के दौरान जब खुत्बा शुरू हुआ, तभी दो तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद मस्जिद में धुआं फैलने लगा। दहशत में वहां मौजूद छात्र और अन्य लोग चीखते-चिल्लाते बाहर निकले। अफरा-तफरी में धमाके के बाद बिखरे कांच के टुकड़ों से कई लोगों को चोटें आईं। कुछ लोगों की हालत गंभीर है।



