5 एकड़ में बनेगा आगरा जिला महिला चिकित्सालय:ईएसआई हॉस्पिटल के पीछे चिन्हित की गई है जमीन, 8 मंजिला होगी बिल्डिंग

आगरा। आगरा का जिला महिला चिकित्सालय, जिसे लेडी लॉयल हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है, अब हलवाई की बगीची में शिफ्ट होगा। यहां ईएसआई हॉस्पिटल के पीछे इसकी नई बिल्डिंग बनाई जाएगी।
यह स्थानांतरण एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटीग्रेटेड प्लान के तहत किया जा रहा है। इसके लिए जमीन एसएन मेडिकल कॉलेज ने ही उपलब्ध कराई है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ईएसआई हॉस्पिटल के पीछे करीब 5 एकड़ जमीन खाली है। यहीं पर 65 करोड़ रुपए की लागत से 200 बेड का नया जिला महिला अस्पताल बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
नए भवन में चार मॉड्यूलर आॅपरेशन थिएटर, एनआईसीयू और आईसीयू की सुविधा होगी। इसके अलावा कंगारू थेरेपी यूनिट भी बनाई जाएगी, जहां कम वजन वाले नवजात शिशुओं को भर्ती किया जाएगा। इस यूनिट में शिशु को माता-पिता के सीने से लगाकर रखा जाता है, ताकि बच्चे को प्राकृतिक गर्मी और सुरक्षा मिले।
भवन 8 मंजिला होगा। इसमें डॉक्टरों के चैंबर, पार्किंग, ओपीडी परिसर, और डायग्नोसिस सेंटर की सुविधा रहेगी। यहां पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और सीटी स्कैन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। अस्पताल का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा।
इंटीग्रेटेड प्लान के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लॉयल हॉस्पिटल के 73 पुराने भवन ध्वस्त किए जाएंगे। इनमें एसएन मेडिकल कॉलेज के 31 और लेडी लॉयल के 42 भवन शामिल हैं। एसएनएमसी और लेडी लॉयल मिलाकर 55 एकड़ जमीन में फैले हैं, जिनमें से 20 एकड़ जमीन लेडी लॉयल हॉस्पिटल की है।




